Popular Posts

2/16/18

Know About - कैसे मोबाइल फोन से ले स्‍कैनर का काम

अधिकतर कामों में  डॉक्‍यूमेन्‍ट को स्‍कैन करने  की आवश्‍यकता पडती  रहती है. कोई डॉक्‍यूमेन्‍ट, पेपर, लैटर आदि को  ई-मेल(E-mail) के माध्‍यम से भेजने के लिए स्‍कैन की आवस्यकता पड़ती है. आमतौर पर यह कार्य  स्‍कैनर(Scanner) के माध्यम  से  किया जाता  है, परन्तु यह हर जगह उपलब्ध नहीं हो सकता है .  लेकिन अगर  पास में  एक एन्‍ड्राइड फोन  है  तो  बडे ही आसानी से इस  फोन  को स्‍कैनर में बदल सकते हैं.

एन्‍ड्राइड  फोन  को  कैसे स्‍कैनर में बदले  -


  1. पहले फोन पर  गूगल प्‍ले स्‍टोर  से Cam Scanner HD को डाउनलोड करे  ।
  2. Cam Scanner HD  डाउनलोड होने के बाद cam Scanner  को ओपन करे ।
  3. अब Cam Scanner का  Capture बटन दबाइये
  4. जिस भी पेज को स्‍कैन करना  है उसे टेबल पर सीधा रखे और Capture कर ले , Capture की हुई इमेज को दी हुऐ बिन्‍दुओ से चारो ओर से मिलाये और OK कर दे ।
  5.  अब  इस Capture की हुई इमेज को कही भी ई मेल के द्वारा भेज सकते है।
  6. यदि  चाहे तो Cam Scanner का प्रयोग कर इमेज को PDF Format में भी बदल सकते है। 

Translate